बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के छात्र तरुण जनमेदा ने बड़ोत में आयोजित विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के निदेशक डॉ. एनके शर्मा ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र जेवर क्षेत्र के चरोली गांव निवासी तरुण ने बड़ौत जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में 3 नवंबर को भाग लिया। तरुण ने 79 किलोग्राम भार फ्री स्टाइल कुश्ती में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज पहुंचने पर तरुण को कॉलेज के निदेशक और शिक्षकों ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. अश्वनी सिंह, अजय शर्मा, डॉ.सतीश शर्मा सहित कॉलेज के समस्त शिक्षकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...