बलरामपुर, जनवरी 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के सफल एवं सुचारु आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 20 जनवरी से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं में प्रश्न पत्रों एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण तथा परीक्षोपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए कुल पांच नोडल केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन नोडल केंद्रों में चार महाविद्यालयों के साथ मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का अस्थायी कैंपस शामिल है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर पहली बार आयोजित होने जा रही स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर यह व्यवस्था की गई है। नोडल केंद्र के रूप में मां पाटेश्वरी विश्वव...