भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में रेलवे का संचालित आरक्षण बुकिंग टिकट काउंटर बंद होने के कगार पर है। कभी भी यहां का टिकट बुकिंग काउंटर को बंद करने की घोषणा की जा सकती है। दरअसल, 12 साल पहले छात्रों व विश्वविद्यालय कर्मियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के परिसर में रेलवे का आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर खोला गया। जिस उद्देश्य से काउंटर खोला गया उसमें सफलता नहीं मिली। इस काउंटर से टिकटों की बुकिंग काफी कम होती है। प्रतिदिन 10 से 20 टिकटों की ही बुकिंग होती रही है। लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण पिछले एक माह से टिकट बुकिंग की स्थिति और भी खराब है। कभी नेट काफी धीमा काम करता है तो कभी नेटवर्क ही गायब हो जाता है। नेटवर्क की समस्या के कारण पिछले 15 दिनों से एक भी टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है। इससे रेलवे को ...