आजमगढ़, जुलाई 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को विवि प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने पेड़ लगाकर की। विश्वविद्यालय और वन विभाग के कर्मचारी सुबह से पौधे लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न तीन बजे हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने कुलपति प्रो. संजीव कुमार, वित्त अधिकारी झा, उपकुल सचिव केशलाल, सहायक कुलसचिव डॉ. महेश श्रीवास्तव, डॉ. सियाराम शुक्ला, डॉ. प्रवेश कुमार सिंह, डॉ. जयप्रकाश यादव आदि के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कुलपति और कुलसचिव ने सभी के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...