दरभंगा, नवम्बर 20 -- विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच समारोह के आयोजन को लेकर निरंतर संवाद बना हुआ है। गुरुवार को डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी एवं सदर एसडीओ विकास कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ. हंसदा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली से विस्तार से विचार-विमर्श किया और कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए पूरे परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। लनामिवि में दो घंटे रुकेंगे राज्यपाल राज्यपाल मिथिला विश्वविद्यालय में दो घंटे रुकेंगे। पूर्वाह्न 11:30 बजे उनका आगमन होगा। 11:45 बजे विद्वत शोभायात्रा मंच पर पहुंचेगी, जिसमें राज्यपाल शामिल होंगे। राष्ट्रगान, अतिथियों के सम्मान एवं कुलगीत के बाद 12 बज...