बरेली, दिसम्बर 1 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2026 के स्नातक और स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छात्र चार दिसंबर तक आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। महाविद्यालय से ऑनलाइन अप्रूवल की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। छात्र विलंब शुल्क पांच सौ रुपये के साथ ही फॉर्म भर सकेंगे। इसी तरह विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर बैक परीक्षा एवं तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर 2025-26 की मुख्य परीक्षा के परीक्षाफार्म भरने की तिथि बढ़ाई है। छात्र पांच दिसंबर तक परीक्षा शुल्क व परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। महाविद्यालय व विभाग से ऑनलाइन अप्रूवल की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। प्रवेश नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की मुख्य ...