दुमका, जुलाई 22 -- दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की चार परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम तथा तीन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय उक्त सभी परीक्षा सम्बन्धित अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बीबीए सेमेस्टर-3, बीसीए सेमेस्टर-3, एमबीए सेमेस्टर-3 और एमसीए सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 28 जुलाई से आरंभ होंगी। एमबीए और एमसीए सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 2 अगस्त तक चलेंगी, जबकि बीबीए और बीसीए सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 1 अगस्त को संपन्न होंगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने संथाल कल्चर स्टडीज सेमेस्टर-1, एलएलबी सेमेस्टर-4 एवं एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षाओं के लिए परीक्ष...