बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने वर्ष 2026 की मुख्य परीक्षा के लिए एनईपी-2020 से आच्छादित स्नातक व स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर परीक्षाफॉर्म आवेदन की तारीख बढ़ाई है। परीक्षा फॉर्म आठ नवंबर से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। छात्र 16 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे और 17 नवंबर तक महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे। महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in या exam.mjpruonline.in पर भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय नहीं भेजी जाएगी, महाविद्यालय उन्हें ऑनलाइन सत्यापित कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...