दुमका, फरवरी 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने बुधवार को कुल तीन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित की है। पीजी सेमेस्टर-3 के साथ-साथ बीबीए और बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षाएं भी शामिल हैं। कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बुधवार को उक्त परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पीजी सेमेस्टर-3 का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 25 फरवरी से 4 मार्च तक निर्धारित किया गया है। जबकि क्रमश: 200 रुपये और 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 से 7 मार्च और 8 से 10 मार्च तक निर्धारित किया गया है तथा फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग या कॉलेज में जमा करने की तिथि 11 से 12 मार्च निर्धारित की गई है। बीबीए बीसीए सेमेस्टर-4 के लिए परीक्षा फॉर्म भ...