मेरठ, मई 20 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों व संस्थानों का बीएससी होम साइंस (सीएन एंड डी) प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, एमएससी होम साइंस प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बीवाक (एसीपी) प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर, बीवाक (वाईएस) प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर, एमपीईएस प्रथम एंड तृतीय सेमेस्टर, एमएससी एजी प्लांट पैथोलॉजी प्रथम एंड तृतीय सेमेस्टर कालेज कालेज 033 दिसंबर 2024 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जोकि विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा बीएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर, कालेज कोड 664, बीएससी होम साइंस पंचम सेमेस्टर कालेज कोड 438, 514, 664, एमएससी होम साइंस (एफ एंड एन) तृतीय सेमेस्टर कॉलेज कोड 664 के आंतरिक प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकपत्र प्राप्त न होने ...