दुमका, अक्टूबर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने गुरुवार को तीन प्रमुख परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। तीनों परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जिन परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया गया है, उनमें स्नातक (यूजी) सेमेस्टर-4 (पुराना पाठ्यक्रम), बीबीए/बीसीए सेमेस्टर-5 तथा एम.एड. सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं शामिल हैं। स्नातक (यूजी) सेमेस्टर-4 (पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षा 4 नवंबर से 14 नवंबर तक दोनों पालियों (शिफ्टों) में आयोजित की जाएगी। वहीं बीबीए/बीसीए सेमेस्टर-V की परीक्षा 4 नवंबर से 10 नवंबर तक द्वितीय पाली में होगी। इसी प्रकार, एम.एड. सेमेस्टर-3 की परीक्षा भी 4 नवंबर से 10 नवंबर तक द्वितीय पाली में ...