दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए शनिवार को आधिकारिक प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया है। जारी प्रोस्पेक्टस में विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से शामिल किया गया है। यह प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि इच्छुक अभ्यर्थी इसे आसानी से देख और डाउनलोड कर सकें। एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में वर्ष 2016 से राजभवन निर्देशालय के निर्देश पर दो वर्षीय एमबीए कार्यक्रम रेगुलर मोड में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के रूप में संचालित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...