बरेली, दिसम्बर 10 -- विश्वविद्यालय की बुधवार 10 दिसंबर से शुरु होने जा रही तीसरे व पांचवें सेमेस्टर व व्यावसायिक पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए संकलन केंद्र बनाए हैं। जिससे संबद्ध महाविद्यालयों की सूची भी जारी कर उसे वेबसाइट पर अपलोड किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा 2026 की उत्तर पुस्तिकाओं को प्रतिदिन संकलित किया जाना है। उत्तर पुस्तिका जमा कराया जाना शासन की प्राथमिकता है, इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इसलिए इस कार्य में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संभल में एनजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एसएम कॉलेज चंदौसी को संकलन केंद्र बनाया है। अमरोहा में रमाबाई अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय व जेएसएच कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया है। बरेली के सभी महाविद्यालयों के लिए संकलन केंद्र विश्वविद्यालय कैंपस के होटल ...