अररिया, जनवरी 29 -- पहले मैच में अररिया ने बनमनखी को 55 रनों से हराया शुभम बने मेन ऑफ द मैच फारबिसगंज- माधव नगर के बीच मैच आज फारबिसगंज , निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच मंगलवार को फारबिसगंज कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। पहला मैच अररिया कॉलेज अररिया और जीएलएम कॉलेज बनमनखी के बीच खेला गया। बनमनखी के कप्तान शंकर कुमार मिश्र ने टॉस जीत कर पहले अररिया को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। सुमित शर्मा के नेतृत्व में अररिया की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 156 रनों की पारी खेली। इसमें फैसल ने 39 तथा नीतीश ने 39 नोट आउट रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी बनमनखी की टीम महज 101 रनों में सिमट गई। अररिया की ओर से शुभम ने चार विकेट तथा मुंतशीम ने तीन विकेट लिए। शुभम को मेन ऑफ द मैच का पुरस्...