बगहा, दिसम्बर 6 -- नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि टीपी वर्मा कॉलेज में आगामी 17 दिसंबर से विश्वविद्यालय टीम चयन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसमें मुजफ्फरपुर वि वि की कॉलेज टीमें भाग लेंगी। खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर तक विभिन्न कॉलेजो की टीमों को शामिल किया जाएगा।खेल निदेशक ने बताया कि टीपी वर्मा कॉलेज की देखरेख में आगामी 17 से 20 दिसंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इसमें विभिन्न कॉलेजो से 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।चयनित टीम विश्वविद्यालय की टीम बनेगी और रांची विध्वविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...