मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण किया। शुक्रवार को बिलारी नगर के महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला प्रमुख धर्मेंद्र गांधी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में हमारे पैनल ने जो जीत दर्ज की है वह केवल जीत ही नहीं है बल्कि यह एक विचारधारा की जीत है। इस मौके पर धर्मेंद्र गांधी के साथ शीलू गुप्ता, राहुल जैन, प्रशांत चौधरी, रजनीश गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, अमित चौधरी, विजय सक्सेना, उमेश गुर्जर...