पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय को साकारात्मक दिशा में ले जाना विश्वविद्यालय से जुड़े हर पदाधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है। इस उत्तरदायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर ही आत्म संतोष प्राप्त होगा। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने विश्वविद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कही। पूर्णिया विश्वविद्यालय में कार्यरत उपकुलसचिव शैक्षणिक मनोज कुमार के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त उप कुलसचिव का स्वागत पुष्प व शॉल के साथ ब्रीफकेस कुलपति के द्वारा भेंट किया गया। प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा एवं डॉ श्वेता कुमारी ने मनोज कुमा...