बरेली, अगस्त 30 -- महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सीएसआईटी विभाग में एमसीए एवं एडवांस पीजीडीसीए पाठयक्रम की विशेष काउंसलिग एक सितम्बर को पूर्वह्न 11 बजे से होगी। यह काउंसलिंग एमसीए में आरम्ड फोर्सेज, फिजिकल हैण्डीकैपड, फ्रीडम फाइटर, ईडब्लूएस, ओबीसी (गर्ल्सं), एससी (ओपन), एससी (गर्ल्स) एवं एसटी (ओपन) की रिक्त सीटों के लिए निर्धारित की गयी है। एडवांस्ड पीजीडीसीए में जनरल (गर्ल्स), आरम्ड फोर्सेज, फिजिकल हैण्डीकैपड, ईडब्लूएस, ओबीसी (ओपन), ओबीसी (गर्ल्सं), एससी (ओपन), एससी (गर्ल्स) एवं एसटी (ओपन) की रिक्त सीटों के लिए निर्धारित की गयी है। पात्र अभ्यर्थी एक सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे विभाग में उपस्थित होकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...