बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध एमएलके पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक जून से चल रहे योग कार्यक्रम का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (निर्माणाधीन बिल्डिंग) परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान सामूहिक सूर्य नमस्कार व योग मैराथन का भी आयोजन होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय से गठित योग समिति की बैठक के दौरान नोडल अधिकारी प्रो राघवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशन व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के मार्गदर्शन में योग समिति के सदस्य डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ केके सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ पंकज गुप्त व श्रीनारायण सिंह के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में योग वाटिका, योगभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय स...