बरेली, सितम्बर 11 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सभागार में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में क्षय रोग से ग्रसित गरीब लोगों को विश्वविद्यालय के 75 शिक्षकों द्वारा गोद लिया जाएगा। गोद लेने के बाद शिक्षक उन्हें छह माह तक पोषण पोटली उपलब्ध कराएंगे। बैठक में सभी शिक्षकों ने एक फॉर्म भी भरकर अपने प्रतिबद्धता सुनिश्चित की। कुलपति ने शिक्षकों से शोध कार्य को और अधिक ऊंचाईयों तक ले जाने व नए प्रोजेक्ट्स लाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. एसके पांडे, प्रो. संजय मिश्रा समेत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...