फरीदाबाद, अगस्त 10 -- बल्लभगढ़। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा रक्षाबंधन के दिन हॉस्टल में पंखे से फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छात्रा के पिता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके कमरे में रहने वाली छात्रा ने बताया है कि सौरभ नामक लड़का उसकी बेटी से बात करता था। उसकी बेटी का नया लैपटॉप इस लड़के पास है। वहीं वह शुभम नामक युवक से भी बात करती थी। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ जांच की जाए। यदि दोनों की कोई भूमिका है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को विश्वविद्यालय से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि मौत के कारणों का फिल...