बरेली, अगस्त 5 -- बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में एमएड की 55 सीटों पर प्रवेश के लिए 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग आयोजित की गई है। काउंसिलिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएड की 55 सीटों के लिए प्रवेश होगा। 11 अगस्त को एक से 100 रैंक तक के उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के बुलाया गया है। अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र उसकी छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो व जाति प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचे। प्रवेश मेरिट और आरक्षण नियमों के आधार पर होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित प्रवेशार्थियों को ई-मेल और फोन द्वारा सूचना भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...