बलरामपुर, जून 11 -- मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 हुआ जारी बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी किया गया है। कैलेंडर के तहत विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी उपेंद्र सोनी ने दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर समर्थ पोर्टल पर पाठ्यक्रमों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। पाठ्यक्रम संचालन एवं अन्य बिंदुओं के संबंध में 12 जून को अपरान्ह 12 बजे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में बैठक करेंगे। इसके साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र के प्रथम प्रवे...