जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। केयू के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने किया। कुलपति ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय 16 वर्ष पूरे कर चुका है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए अब मिशन मोड में तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रैंकिंग में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विभाग, सेल और कार्यालय को योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार कर सक्रियता से काम शुरू करना होगा। उन्होंने सफल दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने-अपने विभागों में कार्यों के दस्तावेजीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही। कुलपति ने कहा कि लगातार कार्यशालाओं के माध्यम से ...