बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय। मोदी सरकार से बेगूसराय ज़िला के लोगों को काफ़ी उम्मीदें थीं मगर कुछ भी नहीं मिला। राष्ट्रकवि दिनकर की धरती बेगूसराय में मोदी सरकार से जुड़े दो-दो सांसद हैं। इनमें से एक तो केंद्र में मंत्री भी हैं। लंबे समय से बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संघर्षरत जिलावासियों को मोदी के दस वर्षों के शासनकाल में इनलोंगो का कभी समर्थन नहीं मिला। ये बातें एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहीं। कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा नहीं करना जिलेवासियों के साथ धोखा है। बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एआईएसएफ लगातार संघर्षरत है। यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...