भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन के दो शाखाओं में छात्रों ने अव्यवस्था व मनमानी का आरोप लगाते हुए सोमवार को हंगामा किया। प्रशासनिक भवन के परीक्षा विभाग के बाहर गैलरी में धरना दे रहे छात्र जहां हंगामा करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों से उलझ गये तो वहीं कन्या उत्थान योजना शाखा के बाहर गैलरी में हंगामा कर रही छात्राएं शाखा का गेट तोड़ने का प्रयास किया और असफल होने पर शाखा के गेट पर ही चढ़ गई। हालांकि वे योजना शाखा में प्रवेश नहीं कर सकी। दोनों ही मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचे और छात्राओं की समस्याओं को जानने के बाद उसके निराकरण का आश्वासन देकर शांत कराया। पटना-मुंगेर से आए थे छात्र पीसी व डिग्री लेने रविवार की बंदी के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय खुला तो विश्वविद्यालय के प्...