भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पीएचडी एडमिशन टेस्ट यानी पैट में तथाकथित गड़बड़ी को लेकर जहां टीएमबीयू का माहौल गर्म हैं तो वहीं परीक्षा विभाग ने इसको लेकर छात्रों से आपत्ति मांगी है। बावजूद इसको लेकर पैट परिणाम में सुधार आदि की मांग को लेकर छात्र राजद ने गुरुवार को टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन को छात्र राजद ने करीब एक घंटे तक बंद कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक भवन स्थित सभी विभागों में न केवल कामकाज पूरी तरह से ठप रहा, वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी प्रशासनिक भवन के बंद रहने तक बाहर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान छात्र राजद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद छात्र राजद ने बंद को खत्म करने का ऐलान किया। इस मौके पर एबीवीपी...