बरेली, दिसम्बर 22 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट पर भी लगातार प्रवेश, परीक्षा समेत अन्य सूचनाएं डाले जाने से विद्यार्थी गुमराह हो रहे थे। मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई तो कार्रवाई के लिए डीएम व एसएसपी को कुलसचिव हरीश चंद ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। कुलसचिव हरीश चंद की ओर से पत्र लिखकर बताया गया कि विश्वविद्यालय के आईटी सेल की जांच में पाया गया कि www.mjpru.org.in नाम से फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही है। जबकि वास्तविक आईडी www.mjpru.ac.in है। मिलते-जुलते नाम से तैयार की गई इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय का नाम, लोगो और शैक्षणिक सूचनाओं का दुरुपयोग कर छात्रों और आमजन को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी। विश्वविद्यालय के वेबसाइट कोऑर्डिनेटर डॉ. अख्तर ह...