सिद्धार्थ, नवम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-पांच अंतर्गत शुक्रवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला अध्ययन केंद्र एवं मिशन शक्ति की संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकली गई। रैली को कुलपति प्रो. कविता शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ लैंगिक समानता के विकास को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत सिद्धार्थ विवि में समतामूलक समाज में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. नीता यादव ने यह कहा कि आज के समाज में सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे दृढ़ निश्चायी एवं सामाजिक समानता के प्रबल समर्थक दृष्टिकोण की अ...