आजमगढ़, जून 19 -- आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की ओर से दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय, चंद्रमा ऋषि एवं भवरनाथ मंदिर के साथ हनुमान मंदिर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने योग किया। योग विद्या के साथ-साथ नई पीढ़ी को प्रकृति से सामंजस्य कैसे बैठाया जाए के गुर भी सिखाए गए। विश्वविद्यालय परिसर में अमृत सरोवर व चंदन वाटिका के साथ-साथ आयुर्वेद, होम्योपैथिक व एलोपैथ के विशेषज्ञों को बुलाकर इसकी विशेषताओं से अवगत कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के निर्देश पर आजमगढ़ और मऊ जनपद के पांच ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर योग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...