नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-125 स्थित विश्वविद्यालय के गेट पर बुधवार दोपहर एक छात्र को दो साथी छात्रों ने लात-घूंसों से पीटा। आरोपी उससे पार्टी करने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आरोपी पिटाई के बाद अपहरण करने और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हापुड़ के पन्नापुरी निवासी अचित अग्रवाल ने सेक्टर-126 थाना पुलिस को बताया कि उनका बेटा रितिक अग्रवाल सेक्टर-125 स्थित विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह 17 दिसंबर को पढ़ने के लिए विश्वविद्यालय गया था। वह गेट नंबर-3बी के सामने खड़ा होकर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहा था। दोपहर 12.30 बजे दिल्ली निवासी छात्र रिहान चौधरी और आदित्य चौधरी आ धमके। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं, आरोपियों ने उससे पार्टी करने के लिए रुपये मांगे। मांग पूरी न ह...