दुमका, जुलाई 5 -- दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में शनिवार को एक भव्य फेयरवेल सह फ्रेशर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में वर्ष 2016 से एमबीए पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत समारोह से हुई, जहां विभागाध्यक्ष दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने प्रबंधन के छात्रों को समय का प्रबंधन सिखने और कक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में विभाग में शैक्षणिक माहौल में काफी सुधार हुआ है और छात्रों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...