रामपुर, जनवरी 20 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का सोमवार को विश्वविद्यालय की ओर से आए उड़न दस्ते ने औचक निरीक्षण किया। उड़न दस्ते की टीम शाहबाद स्थित राविश्वविद्यालय फ्लाइंग टीम द्वारा औचक निरीक्षणमरतन सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज एवं बीएचपी मेमोरियल डिग्री कालेज पहुंची। टीम द्वारा दोनों स्कूलों के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। हालांकि निरीक्षण के दौरान सब कुछ ओके मिला और परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार हो रहीं थी। निरीक्षण में रामरतन मेमोरियल डिग्री कालेज में कुल 111पंजीकृत विद्यार्थियों में 109 उपस्थित पाए गए। जबकि बीएचपी मेमोरियल में 34 के सापेक्ष 33 परीथार्थी पंजीकृत मिले। इस दौरान डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. राजीव पाल, डॉ. वंदना राठौर और डॉ. सोमेंद्...