हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा की और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को आन्दोलन के चौथे चरण में वैशाली जिले सहित सभी महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन को समर्थन देते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने साथ देते हुए विश्वविद्यालय को बन्द कर दिया। धरना स्थल पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक थी। इसी क्रम में धरना कार्यक्रम के समर्थन में जदयू प्रवक्ता एवं पूर्व प्रत्याशी एमएलसी अभिषेक झा भी धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। अपने उन्होंने शिक्षकों की मांग को जायज बताया और आश्वाशन दिया कि कुलपति से एवं सरकार के समक्ष समस्याओं को रखेगें। बाद में धरना स्थल पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा.वीए...