दुमका, जुलाई 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी विद्यापीठ देवघर की कुलपति एवं गोता भारत हूल बैसी की अध्यक्ष प्रो. प्रमोदिनी हांसदा उपस्थित रहीं। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोदिनी हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि पहले हूल दिवस का कार्यक्रम सीमित रूप से आयोजित होता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने इसे बड़े स्तर पर मनाना शुरू किया है जो कि अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज संथाल गांवों में सिदो-कान्हू की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। जो यह दर्शाता है कि हूल की चेतना अभी भी जीवित है। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना को भी हूल क्रांति की प्रेरणा का परिणाम बताया और क...