बलरामपुर, दिसम्बर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से एम एल के पी जी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर बैकपेपर व स्नातक तृतीय , पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन 215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आठ परीक्षार्थियों ने पहले ही दिन परीक्षा छोड़ी है। महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की बैक पेपर तथा तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा बुधवार से शुरू हुई है। परीक्षा के सकुशल व शुचितापूर्ण संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय की आंतरिक सचल दस्ते ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ ही परीक्षा कक्ष के अंदर परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। सह पर...