रिषिकेष, मई 7 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीदेव सुमन विव परिसर की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई। अभाविप ने बुधवार को कुलपति को ज्ञापन भेजकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि आंबेडकरनगर में श्रीदेव सुमन विवि परिसर की भूमि है, जिसे हाल ही में अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। अब उस भूमि पर फिर से आसपास के लोगों द्वारा फिर से कूड़ा फेंका जा रहा है। कोयल घाटी पर विवि परिसर की महिला छात्रावास की भूमि पर भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। यहां लंबे समय से अतिक्रमण किया जा रहा है। विवि परिसर की दीवार के बाहर भी कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ ...