विकासनगर, सितम्बर 12 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डाकपत्थर कॉलेज इकाई ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए कॉलेज प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया कि अंकतालिका में गड़बड़ी होने से छात्र-छात्राओं को नई कक्षाओं में समय पर प्रवेश नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद अंकतालिका की गड़बड़ी समय पर दुरस्त नहीं की जाती है। स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के दौरान विषय परिवर्तन की सुविधा दी जानी चाहिए। बताया कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं मांगे जाने पर उन्हें समय से उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं, इस व्यवस्था में भी सुधार की जरूरत ...