गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2025-26 के लिए विवि की वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला टीम का चयन बुधवार को किया है। अस्थाई रूप से पुरुष वर्ग के चयनित टीम में अनुकूल मौर्या, अमन कुमार पासवान, निखिल कुमार, रणदीप यादव (विश्वविद्यालय) धनंजय (शहीद बंधु सिंह महाविद्यालय) रोहित कुमार (डीवीएन पीजी कॉलेज) अंकित प्रताप सिंह, श्लोक गुप्ता, रुपेश पटवा (नेशनल पीजी कॉलेज) आदित्य पासवान (बंशराज जय श्री महाविद्यालय) सिद्धार्थ पासवान (कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज) राहुल गोंड (महाराणा प्रताप महाविद्यालय) को शामिल किया गया है। इसीतरह महिला वर्ग में आस्था तिवारी, रैना यादव (एमजी पीजी कॉलेज) छाया, उजाला (नेशनल पीजी कॉलेज) सुनीता (एसडी कॉलेज नंदापार) श्वेता चौहान ...