गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में पांच जनवरी से आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरुष /महिला) प्रतियोगिता 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय की कुश्ती टीम का चयन 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती हॉल में होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने दी। बताया कि चयन/ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक छात्र, छात्राएं हाई स्कूल से अब तक के समस्त अंकपत्र, परिचय पत्र, शुल्क रसीद, आधार कार्ड एवं महाविद्यालय के प्रतिभागी अपने प्राचार्य से लिखित अधिकार पत्र के साथ निश्चित समय एवं स्थान पर उपस्थित हों l वेटलिफ्टिंग टीम चयनित पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में 26 दिसंबर से आयोजित पूर्वी उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वेटलिफ्टिंग(पुरुष, महिला) प्रतिय...