बरेली, दिसम्बर 28 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने के मामले में बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में उत्तराखंड निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उसे जेल भेजा जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद ने डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य को पत्र लिखकर इस संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि विश्वविद्यालय के आईटी सेल की जांच में पाया गया कि www.mjpru.org.in नाम से फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही है, जबकि वास्तविक वेबसाइट www.mjpru.ac.in है। मिलते-जुलते नाम से तैयार की गई इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय का नाम, लोगो और शैक्षणिक सूचनाओं का दुरुपयोग कर छात्रों और आमजन को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने विश्वविद्यालय के नाम का...