दुमका, मई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की नई कुलपति डॉ कुनुल कंदीर ने गुरुवार को अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यभार ग्रहण के समय डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जैनेंद्र यादव, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ. अब्दुस सत्तार, वित्त सलाहकार श्री बृजनंदन ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह, वित्त पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने नई कुलपति को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...