बरेली, सितम्बर 4 -- बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब से संबद्ध अवंतीबाई महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्रा दीक्षा प्रजापति ने भजन प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक द्वारा आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 2 और 3 सितंबर को संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन बरेली में किया। जिसमें विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। अवंतीबाई कॉलेज से एमओयू साइन होने पर संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी सांस्कृतिक केंद्र की ओर से प्रतिभाग करवाया गया। इसमें दीक्षा प्रजापति एवं अन्य चार छात्राओं भजन गायन की प...