चंदौली, दिसम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता । मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय के खो-खो टीम में किया गया है। इस उपलब्धि से शिक्षकों और विद्यालयों के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के खेल शिक्षक डा. अरविंद कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की ओर से आयोजित खो-खो महिला अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता जो जीवनदीप महाविद्यालय वाराणसी में 10 दिसंबर 2025 को की गई। इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने उच्च प्रदर्शन किया। इसके चलते तीन छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय कैंप टीम के लिए किया गया। तीनों छात्राएं अंकित बीए पांचवा सेमेस्टर, संगीता बीकॉम तीसरा सेमेस्टर और सुहानी मौर्य बीए पांचवा सेमेस्टर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित...