कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- विकास खंड कौशाम्बी के गोद लिये गांव में म्योहर स्थित प्राथमिक विद्यालय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को समाज में फैली कुरीतियों के बावत जानकारी दी गई। इविवि की प्रोफेसर डॉ. मोनिशा की टीम मंगलवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय म्योहर पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीम के सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं जागरूक करते हुए समाज में फैले भेदभाव के बारे में टीम ने बताया। डॉक्टर मोनिशा की टीम में तीन अन्य प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय की छात्राएं भी मौजूद रहीं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज चौरसिया, जगजीत कुमार, बबीता साह, अंकित, सविता समेत सभी बच्चे शामिल हुए।

हिंदी हिन्दु...