बरेली, दिसम्बर 22 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की बेशकीमती भूमि को खुर्दबुर्द करने की शिकायत शासन तक पहुंची है। डीएम ने इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। तहसीलदार सदर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ग्रेटर ग्रीन पार्क निवासी अनूप कुमार पांडे ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव के साथ डीएम को भी शिकायती पत्र दिया है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर बनाने के लिए अन्य भूमियों के साथ-साथ गाटा संख्या 32 की भूमि का भी अधिग्रहण हुआ था। उसी समय इसकी मुआवजा राशि का भुगतान कर विश्वविद्यालय ने संपूर्ण क्षेत्रफल पर अपना कब्जा ले लिया था। बाद में अभिलेखों में हेरा फेरी करके गाटा संख्या 32 को तीन खातों में दर्ज कर दिया गया। आरोप है कि अनुसूचित जाति के खातेदारों ने जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बिना ही गाटा संख्या 32 रकबा 0.272 हेक्टेयर में से 16...