गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। रावेंशा विश्वविद्यालय कटक में 10 जनवरी से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का चयन 21 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन में होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने दी। बताया कि चयन, ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक छात्र अपने हाई स्कूल से अब तक के समस्त मूल अंक पत्र, शुल्क रसीद,आधार कार्ड, एक फोटो, परिचय पत्र एवं महाविद्यालय के प्रतिभागी अपने प्राचार्य द्वारा प्राप्त लिखित अधिकार पत्र के साथ निश्चित समय एवं स्थान पर उपस्थित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...