जामताड़ा, अगस्त 29 -- जामताड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विश्वविद्यालय संयोजक आकाश साव ने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा में लाए गए राज्य विश्वविद्यालय विधेयक जिसमें वीसी, प्रोवीसी की नियुक्ति सरकार करेगी तथा छात्र संघ चुनाव में भी परिवर्तन करने का प्रावधान किया गया है। उक्त विधेयक का विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। उन्होंने इसे छात्र हित के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अधिकार राजभवन को और राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय के पास यथावत रहना चाहिए। राज भवन से विश्वविद्यालय का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव या फेर बदल करना उचित नहीं है। कहा कि राज्य सरकार सभी विभागों का पहले ही बंटाधार कर चुकी है। इनसे अपने खुद के विभाग नहीं संभल रहे। चाहे वह शि...