दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर ने विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल का पुनर्गठन कर दिया है। यह कदम कुलपति ने विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 की धारा 24 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उठाया है। पुनर्गठित अकादमिक काउंसिल में कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में प्रति कुलपति, विश्वविद्यालय के चारों संकायों वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और मानविकी संकाय के डीन शामिल हैं। झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक तथा विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष जैसे कि वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संथाली और प्राणीशास्त्र-को भी सदस्य के रूप में श...