मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर। कर्मचारियों के कंधों पर जिम्मेवारी ज्यादा, लेकिन उनकी दुश्वारी पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। हाल यह है कि बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी समय पर वेतन को तरस रहे हैं। प्रमोशन तो आठ साल से नहीं मिला है। बीआरएबीयू के 42 अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 700 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें तृतीय श्रेणी और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हैं। इनका कहना है कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का तृतीय वर्गीय कर्मचारी में प्रमोशन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं किया गया है। बीआरएबीयू प्रशासन इसमें उदासीन रवैया अपना रहा है। प्रमोशन नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश और निराशा है। इनका प्रमोशन वर्ष 2017 के बाद के बाद से नहीं हुआ है। ये कालबद्ध प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ...